अनुराग ठाकुर ने कहा- कांग्रेस ने किया सेल्फ गोल, भूकंप तो अब उनकी पार्टी में आएगा
लोकसभा में कुछ ही देर में लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी पाटियों में हलचल देखी जा रही है. एनडीए जहां पूरी तरह से आंकड़ों को लेकर अश्वस्त दिखाई दे रही है वहीं विपक्ष ने भी आंकड़े जुटाने का दावा किया है. ऐसे में सभी पार्टी के नेता भी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी में लोकसभा के मुख्य सचेतक अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारे पास पूरे नंबर हैं.
मुझे लगता है कि कांग्रेस ने सेल्फ गोल कर दिया है. हम सारी बातें जनता के सामने संसद में रखेंगे. कांग्रेस ने सिर्फ देश को बरगलाने और धोखा देने का काम किया है. हमारे पास पूरे नंबर हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस ने मिस कैलकुलेशन कर किया है. भूकंप तो अब कांग्रेस पार्टी में आने वाल है.
उधर सवा इस चर्चा में अपना पक्ष रखने के लिए कांग्रेस को 38 मिनट का वक्त मिला है. इन सबके बीच ट्विटर पर #BhookampAaneWalaHai ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, इसी साल अप्रैल में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पत्रकारों से कहा था कि अगर उन्हें 15 मिनट का समय मिल जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे.
भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 20, 2018