मूर्ति लुटेरों का एनकाउंटर के बाद खुलासा

एंकर –अलीगढ़ में आधा दर्ज़न से अधिक शातिर लुटेरों को किया पुलिस ने गिरफ़्तार, पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटी गई नगदी के साथ साथ प्लास्टिक के 14 बोरों में लूटी गई 626 पीतल धातु की मूर्ति के साथ किया गिरफ्तार, साथ ही 49,000 रुपये, एक लोडर वाहन, 1 स्प्लेंडर बाइक व कई तमंचे असलाह किये बरामद, एक अभियुक्त को लगी गोली, जनपद के अतरौली थानाक्षेत्र से गिरफ़्तार किये अभियुक्त। विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी अलीगढ़ ने बताया अतरौली थाना क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी.

एक बाइक पर दो अपराधी जा रहे थे, जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जवाबी फायरिंग में इनमें से एक के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया पूछताछ में पता चला कि मूर्तियों का ट्रक जोकि मुरादाबाद के लिए जा रहा था जिसको इस गिरोह ने मिलकर संभल इलाके में लूट लिया। जिसके बाद पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने छह और अभियुक्त गिरफ्तार किए और 14 बोरों में 626 पीतल की मूर्तियां व इनके कब्जे से और 49,000 रूपये नगद बरामद किए हैं, साथ ही एक लोडर 315 बोर का तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, वही फरार अभियुक्त गढ़ की तलाश जारी है। आपको बता दें पुलिस द्वारा बरामद की गई यह मूर्तियां अलीगढ़ के पीतल व्यापारी की 24 किलो वजन की पीतल की मूर्तियां लूटी गई थी जिनमें से 626 मूर्तियां आज बरामद हो गई है.

बाइट –अजय साहनी (एसएसपी, अलीगढ़)

MURTI LOOT KHULASHA

E-Paper