एतिहासिक कामयाबी पर टीम इंडिया ने लंदन से ठोका सलाम
नई दिल्ली. क्रिकेट को धर्म मानने वाले देश में पिछले दो दिनों से एक नाम सुर्खियों में है और वो नाम है हिमा दास का. हिमा दास ने ट्रैक एंड फील्ड में भारत के 70 साल पुराने इतिहास को बदलकर रख दिया है. फर्राटा दौड़ में अब तक आपने पीटी उषा और मिल्खा सिंह जैसे नाम को सिर्फ सुना होगा पर ये वो स्प्रिंटर है.
जिसने भारत के लिए सोने का तमगा हासिल कर अपना नाम भारतीय खेलों के इतिहास में दर्ज कराया है. हिमा असम के गरीब किसान की बेटी है लेकिन अब वो अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की बेटी बन चुकी है. हिमा ने वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए न सिर्फ अमेरिकी चैंपियन को धूल चटाई बल्कि ट्रैक इवेंट में भारत के लिए पहली गोल्डन कामयाबी भी हासिल की. हिमा की इस जोरदार कामयाबी पर बधाईयों का सिलसिला जारी है. और, अब इसी कड़ी में विराट एंड कंपनी का नाम भी जुड़ गया है.
What an incredible achievement for #HimaDas, the first Indian to win a Gold Medal in 400m Sprint at the World Under-20 Championship. The country is so proud of you! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) July 13, 2018
Incredible effort from Hima Das for winning gold medal for the country. No words can describe the feelings of this impeccable feat🥇
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 13, 2018
CONGRATULATIONS #HimaDas on winning us this historic Gold Medal. You have made the whole of India super proud. #IAAFWorldU20 #IAAFworlds https://t.co/0RjAPXfUnJ
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 13, 2018
टीम इंडिया की ‘सलामी’
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने में बिजी है. लेकिन हिमा के धमाके की गूंज उनके कानों तक पहुंचने से भी नहीं रह पाई. ट्रैक फील्ड पर हिमा की एतिहासिक गोल्डन कामयाबी को लंदन से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी खूब सलाम किया है.
Congratulations to Golden Girl Hima Das! The nation is proud of you! What a remarkable achievement this… https://t.co/STT10IcfIM
— BCCI (@BCCI) July 13, 2018
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सितारों से मिले इस बधाई संदेश को पाकर हिमा भी फूले नहीं समा रही. लिहाजा, उसने भी वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें धन्यवाद कहने और ये वादा करने में देर नहीं कि उसके दमदार परफॉर्मेन्स का सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा.
— Hima (mon jai) (@HimaDas8) July 13, 2018
इस वीडियो मैसेज में हिमा ने भारतीय क्रिकेटरों को बधाई देने के अलावा उन सभी का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उसकी कामयाबी को सलाम किया है. जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमा ने जिस कॉन्फिडेंस का परिचय दिया है उससे साफ है कि वो इतने से ही खुश होने वालों में नहीं है. बल्कि अभी तो उसका सफर शुरू हुआ है और इसमें कोई शक नहीं कि अब उसकी मंजिल भारत के लिए सीनियर लेवल पर सोना जीतना है.