बिग बॉस 11 खत्म हो चुका है लेकिन घर के सदस्य अभी भी पार्टी और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद मिली लोकप्रियता को सारे कंटेस्टेंट्स इंज्वॉय कर रहे हैं। शो की विनर शिल्पा शिंदे 105 दिनों के मुश्किल सफर के बाद शो जीतने में कामयाब रहीं। पूरे सीजन के दौरान हमने देखा कि ना केवल घर के बाहर दर्शकों ने बल्कि सलमान खान ने भी शिल्पा शिंदे का सपोर्ट किया।
हमने आपको पहले ही बताया था कि ना केवल सलमान बल्कि उनकी मां सलमा खान भी चाहती हैं कि शिल्पा शिंदे इस शो को जीते। सलमा खान शिल्पा को बेहद पसंद करती हैं। बता दें कि सलमान खान खुद कई बार शो में शिल्पा को सपोर्ट करते नजर आए हैं। यहां तक कि शिल्पा से लड़ाई करने के चलते सलमान ने अर्शी और आकाश को कई बार जमकर फटकार लगाई है। सलमान के इस तरह से सपोर्ट में आने के बाद शिल्पा शिंदे ने कई बार शो के दौरान उनको धन्यवाद दिया। वहीं अब घर से बाहर निकलने के बाद शिल्पा ने सलमान को थैंक्स बोलते हुए ट्वीट किया। शिल्पा ने सबसे पहले अपने फैंस को धन्यवाद बोलते हुए लिखा, ‘मुझे सपोर्ट करने और विनर बनाने के लिए सभी का धन्यवाद, मुझे पता चला आज सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड कर रहा है और मुझे इस बात का गर्व है। नेटवर्क इश्यू की वजह से मैं लाइव नहीं आ पाई लेकिन मैं जल्द ही अपने फैंस से लाइव बात करूंगी।’ इसके बाद शिल्पा शिंदे ने दूसरा ट्वीट किया कि, ‘शो में मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सलमान खान का शुक्रिया। मैं किस तरह शुक्रिया करूं इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’
शिल्पा फिलहाल तो इंटरव्यूज और कई कार्यक्रमों में व्यस्त हैं लेकिन वह जल्द ही विकास गुप्ता के वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसका जिक्र शिल्पा और विकास ने घर के अंदर भी कई बार किया। दरअसल, शिल्पा ने विकास से कहा था कि ‘मुझे मौका मिलेगा तब भी मैं सीरीयल में काम नहीं करूंगी, लेकिन विकास को मैंने वादा किया है कि उनके साथ एक छोटी सी वेब सीरीज में काम करूंगी तो वह वादा मैं पूरा करूंगी।’