म्यांमार के बौद्ध भिक्षु वलि​था, अपने बच्चों की तरह पालते हैं जहरीले सांप

यांगून: सांप से लोग भय खाते हैं. सांप काट ना ले, इसके लिए उनसे बचाव के हर उपाय करते हैं. इनसे इतर कुछ लोगों होते हैं जो सांपों से खेलते हैं पर कुछ ऐसे लोग होते हैं जो सांपों की जान बचाते हैं और उन्हें अपने घरों में पालते हैं. जी हां, यह सच है कि म्यांमार (Myanmar) में वलिथा (Valitha)  नाम के एक बौद्ध भिक्षु  (Boddh Monk) हैं जो सांपों से प्यार करते हैं, उनकी देखभाल करते हैं. वलिथा ने अब तक अनगिनत जहरीले सांपों की जान बचाई (Saves Snakes Life) है. इस बौद्ध भिक्षु का प्यार पाने सांपों में अजगर से लेकर किंग कोबरा तक शामिल हैं. विलथा को जानने वाले लोग कहते हैं कि अगर उन्होंने सांपों की जान नहीं बचाई होती तो संभव है कि उनकी या तो जान चली जाती या तस्कर उन्हें बाजार में महंगे दामों में बेच देते. विलथा सेईकता थूखा टेटो रंगून के बौद्धभिक्षु के मठ में रहते हैं. इस मठ को ‘सांपों का मठ’ भी कहते हैं.

वलिथा सांपों को बच्चों की तरह मानते हैं-

वलिथा अपने इरादों में साफ हैं. उनका कहना है कि वे यह सब करके एक ओर सांपों को तो बचा ही रहे है जबकि दूसरी ओर वे इकोलॉजिक बैलेंस बनाने में मदद कर रहे हैं. दरअसल म्यांमार में सांपों के अलावा जंगली जानवरों की तस्करी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसके चलते इकोलॉजिक बैलेंस बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है. वलिथा का कहना है कि सांप मेरे लिए बच्चों की तरह हैं.

सांपों की तस्करी थाईलैंड और चीन में की जाती है-

वन्‍यजीवों संरक्षण और पर्यावरण को लेकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांप और दूसरे वन्य जीवों का म्‍यामांर से तस्‍करी करके पड़ोसी देशों चीन और थाइलैंड में बेचा जाता है. म्यांमार में अजगर को ‘असुरक्षित’ घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद अजगर की तस्करी की खबरें आए दिन आती रहती हैं. वन संरक्षणवादी कल्‍यार प्‍लाट ने कहा कि आमतौर पर लोगों के आसपास ज्‍यादा समय तक रहने पर सांपों के अंदर तनाव पैदा हो जाता है. कल्‍यार प्‍लाट ने कहा कि आज जरूरत है कि इन सांपों को जल्‍द से जल्‍द जंगल में छोड़ दिया जाए.

वलिथा ने बताया कि उन्‍हें सांपों को खिलाने के लिए करीब 300 डॉलर दान मिल जाता है और यह काफी है. उन्‍होंने कहा कि इन सांपों को मठों में तभी तक रखा जाता है जबतक इसकी दरकार होती है. यह समय पूरा हो जाने के बाद सांपों को जंगलों में छोड़ दिया जाता है.

E-Paper