एमपी: सिवनी, मंडला और बालाघाट में आज तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां दूसरे प्रदेशों में मानसून की विदाई शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश में अभी भी कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। बुधवार को 3 जिले सिवनी, मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के आखिरी दिनों में भी तेज बारिश होगी। प्रदेश में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा है। गुना और रायसेन ऐसे जिले हैं, जहां 61 इंच से अधिक पानी गिर चुका है। अक्टूबर में मानसून की होगी वापसी देश के चार राज्य- गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब से मानसून विदाई ले रहा है। कई जिलों से इसकी वापसी हो गई है, जबकि उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से भी मानसून विदाई लेगा। मध्यप्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की एक्टिविटी जारी रहने की संभावना है। साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, वर्तमान में लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र), साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी है। इनका असर बुधवार को दक्षिणी हिस्से के 3 जिलों में देखने को मिल सकता है। वहीं, कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। गुना में सबसे ज्यादा, खरगोन में सबसे कम बारिश इस बार गुना में सबसे ज्यादा 65.4 इंच पानी गिर चुका है। रायसेन में 61.1 इंच, मंडला में 60 इंच, श्योपुर में 56.6 इंच और अशोकनगर में 56 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 27.3 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 28.7 इंच, खंडवा में 29.1 इंच, बड़वानी में 30.9 इंच और धार में 32.8 इंच पानी गिर चुका है।
E-Paper