होटल में भीषण आग से अब तक छह की मौत, लखनऊ जोन के एडीजी को सौंपी गई जांच
लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास दो होटलों में लगी भीषण आग से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम को बिहार के अविनाश की भी मौत हो गई वो करीब 95 फीसदी तक झुलस गया था। वहीं, मामले की जांच लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण करेंगे। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों के देर से पहुंचने की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पूरे मामले की जांच सीनियर अफसर से कराई जाए।
उधर, डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि विराट इंटरनेशनल होटल का न तो एलडीए से नक्शा पास था और न ही फायर की एनओसी ली गई थी। साथ ही दूसरे होटल का नक्शा भी पास था और उसकी एनओसी भी ली गई थी। आग लगने की घटना के बाद होटल के जिम्मेदार लोग वहां से पलायन कर गए, जिसकी वजह से कुछ लोगों की जान चली गई। इस मामले में दोनों होटल संचालकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
दोनों होटल मालिकों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज
चारबाग रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूरी पर स्थित पांच मंजिला दो होटलों में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक लगी आग से डेढ़ साल की मासूम व महिला समेत शाम तक छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग झुलस गए थे।