MOLESTATION और स्टॉकिंग का शिकार हुई 70 के दशक की ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा जीनत अमान अपने समय की बहुत ही फेमस और खूबसूरत अदाकारा मानी जाती है। अभी हाल ही में जीनत ने पुलिस में एक शॉकिंग केस दर्ज करवाया है जिसमे उन्होंने एक बिजनेसमैन के खिलाफ मॉलेस्टेशन और स्टॉकिंग को लेकर केस फ़ाइल किया है।
दरअसल में जीनत ने जिस बिजनेसमैन के बारे में केस दर्ज करवाया है उनसे कई समय से जीनत ने बात करना बंद कर दी थी लेकिन उसके बावजूद वे उन्हें कॉल कर रहे थे, मैसेज कर रहे थे। कई समय तक इग्नोर करने के बाद परेशान होकर जीनत ने आखिरकार पुलिस में जाकर केस दर्ज करवा ही दिया। जीनत के केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें जीनत और बिजनेसमैन के बीच काफी अच्छी दोस्ती रहीं है लेकिन कुछ समय से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है जिसे लेकर जीनत ने उनसे बात करना बंद कर दी। आपको बता दें की जीनत 70 और 80 के दशक में बहुत पॉपुलर रहीं है और इतना ही नहीं इन्होने 1970 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का खिताब भी अपने नाम किया है। जीनत के पति के मौत के बाद वे अब अपने दो बेटो के साथ रहती है।