सीतापुर-लहरपुर बरात में जाते समय कार के पलटने से 5 लोग हुए जख्मी
सीतापुर-लहरपुर बरात में जाते समय कार के पलटने से 5 लोग हुए जख्मी वह एक की मौत जानकारी के अनुसार बताया जाता है की बारात देवरिया पोस्ट सुपौली जिला सीतापुर से परसेंडी जा रही थी वाह बारात में आमंत्रित राहुल यादव पुत्र मंगू लाल यादव निवासी मंगू चौराहा रेउसा उम्र 19 वर्ष रघुवर दयाल पुत्र बंसी निवासी देवरिया पोस्ट सुपौली उम्र 40 वर्ष हेमंत सक्सेना पुत्र जगदीश निवासी देवरिया पोस्ट सुपौली उम्र 53 वर्ष अंकित उम्र 17 वर्ष अभिषेक पुत्र रघुराज निवासी देवरिया पोस्ट सुपौली उम्र 14 वर्ष देशराज पुत्र प्रेमी लाल निवासी देवरिया पोस्ट सुपौली उम्र 22 वर्ष सवार थे.जिसमें चालक देशराज ने शराब पी रखी थी कार अनियंत्रित होकर सूरजकुंड के पास रोड के किनारे खा ही में जाकर गिरी जिसमें सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए
वाह रघुवर दयाल पुत्र बंसी की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना मिलने पर 100 नंबर वाहन 1789 मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को अपने वाहन पर सीएससी लहरपुर पहुंचाया वह कुछ लोगों को 108 एंबुलेंस से लाया गया अधिक घायल लोगों को जिले के लिए रेफर किया गया