सगाई समारोह से लौट रही बस पल्टी,दो दर्जन घायल
एंकर–अलीगढ़ में सगाई समारोह से लौट रही मिनी बस पलट गई,जिससे दो दर्जन लोग घायल हो गये ,घटना में दो की हालत गंभीर है ,घायलों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार दिल्ली से सगाई कर लौट रहे था , बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज गाड़ी चला रहा था , और अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। घटना थाना अतरौली के छर्रा रोड स्थित स्टेडियम के पास की है। पांच दिन पहले इसी जगह पर स्कार्पियों तालाब में गिरी थी, जिसमें सात लोगों का मौत हो गई थी। एक बार फिर तड़के सुबह तेज रफ्तार में जा रही मिनी बस पलट गई। मिनी बस में करीब 30 लोग सवार थे। और दिल्ली से सगाई करने के बाद वापस गंगीरी इलाके के पूठा गांव में लौट रहे थे। मिनी बस 10 हजार रुपये में तय की गई थी। जिसके आधे रुपये दे दिए गये थे। घटना में दो दर्जन लोग घायल हुए, वहीं दो की हालत गंभीर है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। घायलों का इलाज जे एन मेडिकल कालेज में चल रहा है। पीड़ित ने बस चालक के खिलाफ थाना अतरौली में तहरीर दिया है।