यूपीएससी सीडीएस परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि होगी कल

यूपीएससी सीडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल समाप्त हो रही है। उम्मीदवार यूपीएससी एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस (1) 2021 नोटिफिकेशन आयोग की आफिशिलियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की गयी है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 345 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर, 2020 तक शाम 6:00 बजे तक भरे जा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन 24.11.2020 से 30.11.2020 तक वापस लिए जा सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2021 के लिए अधिसूचना 28 अक्टूबर, 2020 को जारी की गयी थी। यह आवेदन अगले वर्ष 7 फरवरी 2021 को सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के लिए किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस (1) परीक्षा 2021 के लिए अप्लीकेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

बता दें, परीक्षा आरंभ होने के ती सप्ताह पूर्व ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ई-प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा जिसे उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा।

E-Paper