विदेश में निकला चांद, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया करवा चौथ लुक
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ का सेलिब्रेशन विदेश में भी धूमधाम से मनाया. वे पति निक जोनस के साथ अमेरिका में हैं. प्रियंका ने इंस्टा पर अपने करवाचौथ लुक की पहली फोटो शेयर की है. रेड साड़ी में प्रियंका का स्टनिंग लुक देखते ही बनता है.
प्रियंका ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस पूजा की थाली हाथ में लिए मुस्कुरा रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वे पति निक जोनस संग रोमांटिक पोज दे रही हैं. ट्रैडिशनल लुक में प्रियंका स्टनिंग दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने करवा चौथ के दिन रेड साड़ी पहनी. जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप किया. रेड बिंदी-लिपस्टिक, मांग में सिंदूर, गोल्डन चूड़ियां प्रियंका के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही थीं.
प्रियंका ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को बधाई दी. साथ ही एक्ट्रेस ने निक जोनस के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा- आई लव यू.
निक जोनस ने भी अपने इंस्टा पर प्रियंका संग ये दोनों तस्वीरें शेयर की हैं. कैप्शन में निक ने लिखा- हैप्पी करवा चौथ सभी को. खुशनसीब हूं कि मैंने घर पर इतनी सुंदर पत्नी को पाया है. निक के इस पोस्ट पर प्रियंका ने भी कमेंट किया है. उन्होंने दिल वाला इमोजी बनाया है.
प्रियंका-निक की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को खूबसूरत बताया है. साथ में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा परफेक्ट लग रहे हैं. फैंस कपल की फोटो को स्टनिंग बता रहे हैं.
बता दें, निक और प्रियंका मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. राजस्थान में हुई ये आलीशन वेडिंग साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक रही थी. कपल की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई थी.
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जल्द वे नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. इसमें प्रियंका के अपोजिट राजकुमार राव दिखेंगे. इस प्रोजेक्ट को रमीन बाहरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गौरव आदर्श भी अहम रोल में नजर आएंगे.