विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का दबाव के आरोप में जेडीयू के कार्यकर्त्ता गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जदयू कार्यकर्त्ता गिरफ्तार। मतदाताओं को विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर समझाने का आरोप। विशंभरपुर थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सनीचरी बाज़ार से किया गिरफ्तार। उधर जिले में मांझा थाने के भोजपुरवां गांव में मतदान करने जा रहे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया में किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या 61 पर मतदान किया। इस दौरान चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.5 प्रतिशत डाले गए हैं। आपको बता दें कि आज 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।
चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.5 प्रतिशत डाले गए हैं। आपको बता दें कि आज 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।