अब घर बैठे अपडेट करा सकते हैं Aadhaar Card में पता, ये दस्तावेज हैं मान्य, देखें लिस्ट
नई दिल्ली। आज के समय में नई नौकरी ज्वाइन करने से लेकर, बैंक में अकाउंट खुलवाने, लोन लेने और यहां तक नया सिम कार्ड लेने के लिए भी Aadhaar Card की आवश्यकता पड़ती है। Aadhaar Card की जितनी अधिक स्वीकार्यता पहचान पत्र के रूप में है, उतनी ही अधिक स्वीकार्यता पते की पुष्टि के लिए भी है। आपके आधार पर दर्ज पता और आपका वर्तमान पता अगर एक ही है, तो आपको अधिकतर सेवाएं बड़ी आसानी से मिल जाती हैं, आपको उसके लिए कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, अगर आप अब नए पते पर रह रहे हैं तो विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपने पते को अपडेट करा लेना चाहिए।
अब ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल बार-बार घूम रहा होगा कि नए पते को अपडेट कराने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। लोगों की इसी दुविधा को दूर करने के लिए 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दस्तावेजों की एक सूची जारी की है।
UIDAI ने अपने ट्वीट में कहा है, ”प्रुफ ऑफ एड्रेस ऐसा डॉक्युमेंट होता है, जिसमें आपके नाम के साथ आपका पूरा पता होता है। ऐसे में आधार पंजीयन और पता अपडेट करा लेने के लिए दस्तावेजों की पूरी सूची इस लिंक पर देख सकते हैं।
आइए इस सूची में शामिल प्रमुख दस्तावेजों पर डालते हैं एक नजरः
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो पहचान पत्र/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड
- बिजली का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं)
- पानी का बिल (तीन माह से अधिक पुराना नहीं)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीन से ज्यादा पुराना नहीं)
- प्रोपर्टी टैक्स की रसीद (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
- इंश्योरेंस पॉलिसी
- लेटरहेड पर बैंक की ओर से जारी किया गया पत्र (इस पत्र पर फोटो होना आवश्यक)
- रजिस्टर्ड कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया पत्र (इस पर भी फोटो का होना जरूरी होता है।)
- मनरेगा जॉब कार्ड
- शस्त्र लाइसेंस
- पेंशनर्स कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- किसान पासबुक
- CGHS/ ECHS Card
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पत्र जिसपर छात्र की फोटो लगी हो या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र जिस पर छात्र का पता अंकित हो।
- सांसद या एमएलए या एमएलसी या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा UIDAI के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया गया पते का प्रमाण पत्र