उत्तराखंड में 22 जून को पहुंचेगा मानसून, इससे पहले बारिश का दौर जारी

 प्री-मानसून से भीग रहे उत्तराखंड में मानसून 22 जून को दस्तक दे देगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आमतौर पर प्रदेश में मानसून 29 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार  निर्धारित समय से एक सप्ताह पूर्व पहुंचने का अनुमान है। 

इस बीच पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रमुख पड़ाव बड़कोट के पास मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे करीब चार घंटे बाधित रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस मर्तबा मानसून अच्छा रहेगा। पिछले साल यह जुलाई प्रथम सप्ताह में पहुंचा था, इस लिहाज से देखें तो मानसून पखवाड़ेभर पहले यहां होगा।

दूसरी ओर देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा और चंपावत में गत दिवस दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी बादल बरसे। वहीं, चमोली के निकट पेड़ गिरने से बदरीनाथ हाईवे डेढ़ घंटे बाधित रहा। खराब मौसम का असर केदारनाथ में हेली सेवाओं के संचालन पर पड़ रहा है। रविवार को भी सुबह कुछ देर उड़ानें हुई और दोपहर में हल्की बारिश के बीच कोहरे के कारण संचालन रोकना पड़ा। 

दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के पास पहाड़ दरकने से सड़क बंद हो गई है। जिसे बाद में खोल दिया गया। वहीं, सोमवार को गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से मौसम साफ है। हर दिन बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं

E-Paper