Oppo Reno 4F डुअल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Reno सीरीज का नया डिवाइस Oppo Reno 4F इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को सिंगल रैम वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 4F के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस डिवाइस को फ्रंट में दो कैमरे के साथ मिड-रेंज का प्रोसेसर मिला है। तो आइए जानते हैं Oppo Reno 4F की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से…

Oppo Reno 4F की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 4F स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही फोन में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को डुअल-सिम (Nano) का सपोर्ट मिला है।

Oppo Reno 4F का कैमरा

कंपनी ने Oppo Reno 4F स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का Samsung GM1ST प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2-2MP के मोनोक्रोम लेंस मौजूद हैं। साथ ही इस फोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 16MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है।

Oppo Reno 4F की बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo Reno 4F स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस, ग्लोनेस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 4F की कीमत

Oppo Reno 4F स्मार्टफोन की कीमत 4,299,000 IDR (करीब 21,400 रुपये) है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को Matte ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस डिवाइस की बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।

Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि कंपनी ने Oppo F17 Pro को पिछले महीने लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपये है। Oppo F17 Pro एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह MediaTek Helio P95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है।

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मोनोक्रोम और 2MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

E-Paper