इस हस्ती के साथ काम करना चाहते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ इंडस्ट्री का हर अभिनेता-अभिनेत्री काम करना चाहता है. अब किंग खान किसी के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर करें तो उसे बी-टाऊन की स्पेशल कैटेगिरी में ही रखा जाएगा. खबर है कि शाहरुख खान ने अरमान मलिक के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. शाहरुख से ट्विटर पर चैट के दौरान उनके प्रशंसकों ने पूछा कि क्या वह अरमान के साथ काम करना चाहेंगे.
https://www.instagram.com/p/Bit7hKpD0Sy/?utm_source=ig_embed
शाहरुख ने जवाब दिया, “मुझे अच्छा लगेगा अगर अरमान मेरे लिए गाएं.” अरमान मलिक ‘सब तेरा’, ‘नैना’ और ‘बोल दो न जरा’ जैसे हिट गीतों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “यह कमाल का होगा अगर अमाल मलिक संगीत बनाएं और मैं गाऊं क्योंकि वह संगीतकार और मैं गायक हूं. हमारे लिए यह सपने के सच होने जैसा होगा.”
https://twitter.com/ArmaanMalik22/status/1003974382094610432
https://twitter.com/ArmaanMalik22/status/1004568376616865798
बता दें कि शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, “आनंद एल राय ने ईद पर रिलीज करने के लिए एक टीजर बनाया है. उम्मीद है कि आप सबको पसंद आएगा.”