अंबेडकरनगर में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश गिरफ्तार, एसआइ को भी लगी गोली
टांडा कोतवाली पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। गोलीबारी के दौरान एक उपनिरीक्षक भी गोली लगने से जख्मी है। दोनों घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। बुधवार सुबह करीब 5:45 बजे इनामी पुल के आगे मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वह मोटरसाइकिल लेकर वहीं गिर पड़ा।
बदमाश की गोली से वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय भी घायल हो गए हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान टांडा कोतवाली क्षेत्र के चक मखदूमपुर गांव निवासी बदमाश केशव राम के रूप में हुई है।आरोपित गत वर्ष गौरा गुर्जर में मोटरसाइकिल लूट का मुख्य आरोपी भी है। लूट की मोटरसाइकिल पुलिस को आजमगढ़ जनपद से बरामद हुई थी। पुलिस कई महीनों से आरोपित की तलाश कर रही थी। आरोपित के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
पकड़े गए आरोपित पर चोरी छिनौती,लूट समेत कई संगीन टांडा कोतवाली समेत अन्य थानों में दर्ज हैं।टांडा कोतवाली का वह हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक उपनिरीक्षक भी घायल है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। पिछले कुछ दिनों में मुठभेड़ के बाद कई इनामी बदमाशा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।