: इंदौर में कोरोना वायरस के लिए रिकॉर्ड जांच, संक्रमण दर घटकर 4.6 प्रतिशत

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जांचे गए अब तक के सबसे अधिक 3,413 सैंपलों में से 157 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इस लिहाज से संक्रमण की दर 4.6 प्रतिशत रही। पिछले करीब 15 दिन से दर 6 से 7 प्रतिशत के बीच बनी हुई थी। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9,414 हो चुकी है। मेडिकल बुलेटिन में एक मरीज की मौत की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 341 हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 2,882 तक पहुंच गई है।

मालूम हो कि इससे पहले 10 जून को 3,110 सैंपल जांचे गए थे। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार अब तक एक लाख 68 हजार 698 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। गुरुवार को जांचे गए 3,413 सैंपल में से 3,232 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 25 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अब तक कुल 6,191 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को 2,500 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

E-Paper