स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं को करेगी सम्मानित

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम इस बार छत्रसाल स्टेडियम की जगह आइटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय में आयोजित होगा। इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को दी। राय ने बताया कि शारीरिक दूरी के नियम का ध्यान रखते हुए छोटा कार्यक्रम होगा जिसमें करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे।

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शहीदों को याद करते हुए कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस चालक, सफाई कर्मचारी, पुलिस, प्लाज्मा दान करने वाले लोग व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेंट्रल जेल के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

E-Paper