सीतापुर डीएम के निर्देश पर पड़े व्यापरिक प्रतिष्ठानो पर छापे

सीतापुर जिलाधिकारी शीतल वर्मा के निर्देश पर मिश्रिख में कई विभागों की संयुक्त टीम ने छापामार अभियान चलाया, जिसके चलते नगर में हडकम्प मच गया। छापामार अभियान के दौरान कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बन्द करके भाग गये। वहीं एसीएमओ ने एक मेडिकल सेन्टर में अल्ट्रा साउण्ड की जांच की। डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, चिकित्सा विभाग तथा बांट माप विभाग की एक संयुक्त टीम ने गुरूवार को मिश्रिख में कई स्थानों पर छापे की कार्यवाही की।

छापामार कार्यवाही की सूचना मिलते ही दुकानदारों व मेडिकल सेन्टर आदि में हडकम्प मच गया। वहीं एसीएमओ ने मिश्रिख नगर स्थित सर्वोदय मेडिकल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेन्टर में मौजूद अल्ट्रा साउण्ड की जांच की और सेन्टर मालिक से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। छापामार कार्यवाही के दौरान टीम में शामिल विभागांे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

E-Paper