हरदोई: स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, टार्च की रोशनी में हो रहा इलाज

एंकर — हरदोई स्वास्थ सेवाएं हुई बदहाल, हरदोई में टॉर्च की रोशनी में किया जाता है इलाज, सीएससी में नही है रोशनी की समुचित व्यवस्था, टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा इलाज , जब मरीज़ इलाज के लिए पहुंचते है तो टार्च की रोशनी में इलाज करा जाता है, डिजिटल के सपनो की क्या ये है हक़ीक़त, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश ।
वीओ — दरअसल हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हुई थी जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मल्लावां लाया गया , लेकिन मल्लावां सीएचसी पर लाइट मौजूद नही थी लिहाज़ा टार्च की रोशनी में डॉक्टर साहब इलाज करने लगे।
आधुनिक इस युग मे जहां सरकार देश को डिजिटल दुनिया की तरफ ले जाने का दावा कर रही है वही अस्पताल में टार्च से हो रहे इलाज आधुनिकता को आइना दिखाती नज़र आ रही है ।
हालांकि सीएमओ जावेद अहमद ने डिप्टी सीएमओ से जाँच कराने की बात कही है 
E-Paper