घर से उठाकर तेरह साल की नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप ,आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़
Anchor –केंद्र सरकार ने बालिकाओ के साथ दुष्कर्म के मामले में भले ही कड़ी सजा का प्राविधान कर दिया है लेकिन उसके बाद भी नाबालिग बालिकाओ के साथ उत्पीड़न का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामने आया है जहाँ एक 13 साल की किशोरी को उसके घर से उठाकर गांव के ही दो युवको ने दबोच कर उसके साथ गैंगरेप जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्मी युवक के चंगुल से आजाद हुई बालिका ने घर से बाहर गए माता पिता के लौटने पर पूरी घटना बताई तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके बालिका को मेडिकल के लिए भेजा है।
Vo–1–यह वो नाबालिग बालिका है जिसको पुलिस मेडिकल कराने लायी है। दरअसल कोतवाली शहर के बेहटी गाँव की रहने वाली यह नाबालिग बालिका अपने माता पिता के घर से बाहर होने के कारण अपने घर में अकेली थी। परिवार का आरोप है की गांव के ही नरेंद्र यादव और राजबीर यादव उसे उसके घर से मुँह दबोचकर उठा ले गए और घर से कुछ दूर पर एक खाली पड़ी कोठरी में नरेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों के चंगुल से आजाद होने के बाद बालिका दहवास हालत में किसी तरह अपने घर भाग कर वापस आयी और जब उसके माता पिता घर वापस लौटे तो उसने जब पूरी वारदात अपने घर के लोगो को बताई तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। गांव में कुछ लोगो ने मामले को सुलटाने की कोशिश भी की लेकिन वारदात के बाद आरोपियों की सीनाजोरी देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज़ करके बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।
विजुलस– पीड़ित बालिका के मुँह बांधे हुए ,बालिका के हाथ ,बालिका के साथ पुलिस , बालिका के आते जाते हुए पीछे से ,बालिका का चिकित्सीय परिक्षण होते हुए ,पुलिस थाना स्टेब्लिशमेंट
बाईट –विपिन मिश्रा एसपी हरदोई
hdi 14 may nabalig se gang rape-2
hdi 14 may nabalig se gang rape-1