गेल फेल… डिविलियर्स फेल… धोनी ने बनाई सबकी रेल, IPL में तीसरी बार जड़े इतने छक्के

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स को KKR के खिलाफ ईडन पर बेशक हार मिली हो, लेकिन इस हारे हुए मैच में भी सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छा गए. हारे मुकाबले में भी धोनी के इस कदर छाने की वजह रही उनके बल्ले से निकले दनादन छक्के, जिसके आगे गेल, डिविलियर्स जैसे बड़े बड़े धुरंधर भी फेल हो गए. केकेआर के खिलाफ मैच में धोनी ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन ठोके, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इन 4 छक्कों की बदौलत धोनी गेल और डिविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की रेल कैसे निकाल सकते हैं. तो, हम आपको बता दें कि जो 4 छक्के धोनी ने कोलकाता के खिलाफ मैच में जड़े उन्हें मिलाकर IPL-11 में उनके कुल छक्कों की संख्या 24 हो जाती है, जो कि इस सीजन किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा छक्के हैं.

गेल, डिविलियर्स फेल

IPL-11 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में धोनी ने गेल, डिविलियर्स और रसेल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है. IPL के इस सीजन में गेल, डिविलियर्स और रसेल, इन तीनों बल्लेबाजों के नाम 23-23 छक्के अब तक दर्ज हैं. जबकि धोनी के 24 छक्के हो चुके हैं.

विराट, वॉर्नर भी फेल

हालांकि, इन 24 छक्कों के बूते धोनी ने सिर्फ गेल, डिविलियर्स और रसेल को ही पीछे नहीं छोड़ा है बल्कि विराट और वॉर्नर को भी कहीं नहीं छोड़ा है. धोनी IPL के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम 3 बार 23 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धोनी ने ये कमाल साल 2011, 2013 और 2018 में कर दिखाया है. जबकि विराट और वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में अब तक ऐसा सिर्फ 2 बार किया है. विराट कोहली ने साल 2015 और 2016 में 23 से ज्यादा छक्के जड़े हैं जबकि डेविड वॉर्नर में साल 2016 और 2017 में 23 प्लस छक्के लगाए थे.

अब तक 150

फटाफट क्रिकेट के बड़े बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए धोनी अब CSK के लिए खेलते हुए 150 छक्के जड़ चुके हैं. IPL में इतने छक्के लगाने वाले वो सुरेश रैना के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं.

धोनी का बराबर का अटैक

अब जरा कोलकाता के खिलाफ धोनी के बनाए नाबाद 43 रन का आकलन भी देख लीजिए. धोनी ने 43 रन बनाने के लिए 25 गेंदों का सामना किया. इन 25 गेंदों में 12 गेंदे उन्होंने पेस की खेली जिस पर उन्होंने 24 रन बनाए वहीं स्पिनर की 13 गेंदों का सामना किया और उस पर 19 रन बनाए. 

E-Paper