इस मैगजीन के लिए एक्ट्रेस लीजा हेडन ने कराया बेहद बोल्ड फोटोशूट

मॉडल और एक्ट्रेस लीजा हेडन हर समय मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी वे बीच पर बिकनी पहने साइकिल चलाती नजर आती हैं तो कभी अपने 10 महीने के बेटे के साथ मस्ती करती दिखती हैं. हाल ही में लीजा हेडन हेलो मैगजीन के कवर पेज पर बेहद बोल्द अंदाज में नजर आईं. इस फोटोशूट में लीजा मेटल से बने एक आउटफीट में नजर आ रही हैं.

फिल्मों में लीजा हेडन भले ही ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन वह हिंदी और इंग्लिश वेब सीरीज में काफी नजर आती हैं. मां बनने के बाद भी लीजा हेडन का फिगर अच्छी-अच्छी सिंगल और न्यूकमर एक्ट्रेस को मात दे रहा है.


लीजा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. लीजा की ये तस्वीरें उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकती हैं जो खुद को शादी और मातृत्व के बाद खुद को फिट रखना चाहती हैं.


लीजा इससे पहले भी कई बार मैगजीन के कवर पेज पर देखी जा चुकी हैं. बता दें कि लीजा ने आएशा, क्वीन और हाउसफुल-3 जैसी फिल्में की हैं. लीजा की मां आस्टेलियाई नागरिक हैं जबकि पिता तमिल हैं. भारत में मॉडलिंग करने से पहले लीजा आस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहती थीं. लीजा का ऑरिजनल नाम एलिजाबेश मेरी हेडन है.

🚴🏼‍♀️

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on


बता दें 17 मई, 2017 को लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जैक लालवानी के जन्म की घोषणा की थी. लीजा के बेटे जैक अब 10 महीने के हो चुके हैं. बता दें, लीजा इन दिनों ‘इंडियाज टॉप मॉडल’ में जज भी रह चुकी हैं.

Hat n’ hair who’s there @themiszc 👒

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

E-Paper