
खवासा–बामनिया मार्ग पर शनिवार को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने राजस्थान के सरवा से बंधन बैंक का कलेक्शन कर पेटलावद की ओर आ रहेदो निजी बैंक कर्मियों से 1 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए।
पीड़ित महेश राठोड निवासी पलसोड़ा एंव अंकित कुमरावत निवासी भानपुरा ने बताया कि खवासा से थोडा आगे निकलने पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर गिरा दिया और बैग छीनकर भाग गए।
दोनो घायलों को खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है,जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, टीआई मदनलाल मीणा और चोकी प्रभारी केएस पांडव मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली।