
फरवरी 2026 में कई स्मार्टफोन के डिवाइस लॉन्च होने हैं। इनमें मिड लेवल से हाई-एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी शामिल हैं। फरवरी में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में सैमसंग का फ्लगैशिप Galaxy S26 सीरीज, iQOO 15 Ultra, और प्रीमियम मिड रेंज में Vivo V70 सीरीज शामिल है। इसके साथ ही Pixel 10a, Motorola Edge 70 Fusion भी फरवरी में लॉन्च हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल का अफोर्डेबल iPhone 17e भी फरवरी में मार्केट में उतारा जा सकता है।
Upcoming smartphone February 2026
Samsung Galaxy S26 series
संभावित लॉन्च डेट: 25 फरवरी 2026
सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन फरवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग ने फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट रिलीज नहीं की है। हालांकि, कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग 25 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित कर सकता है। सैमसंग इस इवेंट के दौरान Galaxy S26, Galaxy S26+, और Galaxy S26 Ultra तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।
iQOO 15 Ultra, 15R
लॉन्च डेट : 24 फरवरी 2026
iQOO भारत में 24 फरवरी को iQOO 15 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि यह स्मार्टफोन चीन में फरवरी के पहले हफ्ते में ही लॉन्च हो जाएगा। आइकू का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 7,400mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन 100W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
Vivo V70 सीरीज
संभावित लॉन्च डेट – फरवरी या मार्च 2026
Vivo की पॉपुलर V-सीरीज का नया लाइनअप जल्द लॉन्च हो सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Vivo V70 और Vivo V70 Elite लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन कैमरा फोकस होंगे, जिसमें 50MP के दो सेंसर (प्राइमरी और टेलीफोटो) और साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस दिया जाएगा। इस सीरीज का स्टेंडर्ड Vivo V70 स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिप और V70 Elite स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दोनों फोन में 6,500mAh की बैटरी और 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Google Pixel 10a
संभावित लॉन्च: फरवरी 2026
गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 10a फरवरी में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि यह फोन मार्च में भी लाया जा सकता है। गूगल का यह फोन कंपनी ने Tensor G4 चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा। गूगल ने पिक्सल 10 लाइनअप को इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 5100mAh की बैटरी और 23W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Apple iPhone 17e
संभावित लॉन्च: फरवरी 2026
Apple iPhone 17e को लेकर भी खबर हैं कि यह मॉडल फरवरी में लॉन्च हो सकता है। यह फोन कंपनी का अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल होगा, जो iPhone 16e को रिप्लेस करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Apple A19 चिप के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। एपल ने सितंबर 2025 में लॉन्च हुए iPhone 17 में भी यही चिपसेट दिया था।
Samsung Galaxy A57, Galaxy A37
संभावित लॉन्च टाइमलाइन – फरवरी 2026
सैमसंग फरवरी महीने में फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज के साथ मिड रेंज में भी दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। ये स्मार्टफोन Galaxy A57 और Galaxy A37 हो सकते हैं। इन फोन की खूबियों की बात करें तो Galaxy A57 स्मार्टफोन में Exynos 1680 और Galaxy A37 स्मार्टफोन में Exynos 1480 चिपसेट दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और यह एंड्रॉयड 16 पर आधारित One UI 8.5 पर रन करेगा।
Motorola Edge 70 Fusion
संभावित लॉन्च: फरवरी 2026
मोटोरोला ने Edge 70 स्मार्टफोन को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप के नए वेरिएंट Edge 70 Fusion को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि मोटोरोला का यह फोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 4 SoC और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।