
सनी देओल, वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धाक जमा ली है। इस फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरो में 30 करोड़ का बिजनेस करते हुए ‘धुरंधर’ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज सनी देओल ने अपनी इस फिल्म के साथ पिता धर्मेंद्र को याद किया। उन्होंने बॉर्डर 2 में पिता धर्मेंद्र को ऐसे अंदाज में ट्रिब्यूट दिया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।
सनी देओल ने क्रेडिट में लिखवाए ये शब्द
बॉर्डर 2 (Border2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने सबसे पहले क्रेडिट्स पर ध्यान दिया, जहां एक-एक कर सभी सितारों के नाम आए। इसमें जब सनी देओल का नाम आया, तो उसके आगे (धर्मेंद्र जी का बेटा) लिखा हुआ था। यह ट्रिब्यूट सनी देओल के अपने पिता के लिए प्यार को दर्शाता है और इस खास पेशकश ने फैंस को भावुक कर दिया।
एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “वाऊ बॉर्डर 2 की टीम ने धर्मेंद्र जी को कितना खास ट्रिब्यूट दिया है। सनी देओल को ‘धर्मेंद्र का बेटा’ कहकर क्रेडिट सीन में इंट्रोड्यूज किया गया है। कई लोग ये कह रहे हैं कि बेटा ही तो है, इसमें क्या है, लेकिन जिनमें सहानुभूति नाम की चीज है, वह इसके पीछे का इमोशन समझेंगे।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “सनी देओल(धर्मेंद्र का बेटा), कितना अच्छा तरीका है ओरिजिनल सुपरस्टार को इंट्रोड्यूज करने का।” कई फैंस सनी देओल को दुनिया का सबसे बेस्ट बेटा बता रहे हैं।
बीते साल हुआ था धर्मेंद्र का निधन
धर्मेंद्र का निधन बीते साल 24 नवंबर को हुआ था। अभिनेता कुछ समय से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कुछ दिन अस्पताल में रखने के बाद, उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ‘शोले’ एक्टर को घर ले आए, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। दुर्भाग्य से, जन्मदिन से कुछ पहले ही उनका निधन हो गया, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सनी, बॉबी देओल के अलावा सलमान खान ने कई बार धर्मेंद्र को याद किया। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की बात करें तो इस मूवी को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही भरपूर प्यार मिल रहा है।