कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, सूखी ठंड कर रही परेशान, आज भी येलो अलर्ट

लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिला। राजधानी दून में कोहरा छाने और शीतलहर चलने से सूखी ठंड ने परेशान किया।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्साें में बर्फबारी व हल्की बारिश होने की संभावना है।

खासकर 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार ज्यादा हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 19 और 20 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

E-Paper