
अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू इलाके में बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया। मरने वाले युवक का नाम निमिष कुमार है। उसका साथी हरप्रीत सिंह गंजा गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कार से कहीं जा रहे थे कि अचानक पीछे से आए हमलावरों ने गोलियां चला दीं। मृतक के भाई कमल कुमार ने बताया कि निमिष रिकवरी का काम करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फायरिंग में उसे करीब 14 गोलियां लगीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी राणा सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।