
बटाला के थाना श्री हरगोबिंदपुर के गांव चीमा खुडी के पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान युगराज सिंह (52 वर्ष) के रूप में की गई है। इस घटना में हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
मृतक युगराज के भाई निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम उनका भाई गांव चीमा खुडी में अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था। युगराज सिंह गाड़ियों को किराये पर देने का कारोबार भी करता था। मेडिकल स्टोर पर ही दो अज्ञात युवक आए। उसका भाई युगराज उन दोनों को कार के कागज दिखाने लगा। इतने में ही दोनों हमलावरों ने युगराज पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल युगराज को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। निर्मल सिंह ने बताया कि उसके भाई पर पहले भी दो-तीन बार हमले हो चुके थे। उसको कई बार फोन पर धमकाया भी जाता था। श्री हरगोबिंदपुर के डीएसपी हरीश बहल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।