हर महीने 5000 रुपये निवेश करने पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न

म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। इसमें न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव निर्भर करता है। ज्यादातर निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए एसआईपी या लमसम का उपयोग करते हैं। इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि हर महीने 5000 रुपये निवेश करने पर एसआईपी या लमसम किससे ज्यादा रिटर्न मिलेगा। म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर एसआईपी या लमसम कौन ज्यादा रिटर्न देने वाला है, इसे हम कैलकुलेशन की मदद से समझेंगे। कैलकुलेशन सबसे पहले जानते हैं कि हर महीने 5000 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा। एसआईपी निवेश रकम- हर महीने 5000 रुपये रिटर्न- 12 फीसदी निवेश अवधि- 10 साल अगर निवेशक हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 11,62,000 रुपये मिलेंगे। इन 10 सालों में निवेशक द्वारा 6 लाख रुपये निवेश किए जाएंगे। अब जानते हैं कि लमसम से कितना रिटर्न मिलेगा? लमसम निवेश रकम- एकमुश्त 6 लाख रुपये ( हर महीने 5000 रुपयेx 12x 10) रिटर्न- 12 फीसदी निवेश अवधि- 10 साल अगर कोई निवेशक म्यूचुअल फंड में लमसम के जरिए 6 लाख रुपये निवेश करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 18,84,000 रुपये मिलेंगे। वहीं निवेश रकम 6 लाख रुपये होगी। किसमें ज्यादा फायदा? ऊपर कैलकुलेशन की मानें तो लमसम से हमें ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। लमसम और एसआईपी से मिलने वाले रिटर्न में लगभग 7,22,000 का अंतर है। हालांकि एसआईपी में आप ज्यादा निवेश जाने से रोक सकते हैं, जब फंड से लगातार घाटा हो रहा हो। लमसम में आप ऐसा नहीं कर सकते।
E-Paper