
लखनऊ, यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर शिया मुसलमानों के पवित्र धार्मिक स्थल करबला मलका आफ़ाक साहिब (ग़ार वाली करबला), खदरा, डालीगंज लखनऊ परिसर में कुछ व्यक्तियों की शराब का सेवन करते हुवे वीडियो वायरल हुई।
पूर्व में भी एतिहासिक बड़े इमामबाड़े से कई बार आपत्तिजनक डांस वीडियो वायरल हो चुकी है। यह धार्मिक संपत्तियां हुसैनाबाद एंड अलाइड ट्रस्ट के आधीन है जिसके चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डी.एम) लखनऊ हैं. अली ज़ैदी ने जारी अपने बयान में कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा डी.एम लखनऊ को एक पत्र निर्गत कर इस गंभीर प्रकरण में उचित कार्यवाही और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोके जाने का आग्रह किया।
अली ज़ैदी ने बताया दूरभाष के माध्यम से उन्होंने डी एम से हुसैनाबाद ट्रस्ट से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक डेलीगेशन के साथ चर्चा के लिए समय देने का भी अनुरोध किया।