
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर आरोप लगाया कि सरकार इस कार्यक्रम पर दो सौ करोड़ रुपए फूंक रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठी घोषणा कर रही है। जिस सरकार पर 2 लाख करोड़ का कर्जा वो घोषणा कैसे पूरी करेगी। शिवराज सिंह मेरे मित्र हैं, इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनकी गलत नीतियों का विरोध न करूं। मैं शिवराज सिंह चौहान की हर गलत निति का विरोध करता रहूंगा।
भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ पर कमलनाथ का आरोप
गठबंधन को लेकर बात जारी
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में दूसरे दलों से गठबंधन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की बसपा और गोंगपा से बात जारी है। टिकट वितरण पर उन्होंने कहा कि सामने वाली पार्टी के प्रत्याशी के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे।