
स्वच्छ भारत के तहत आज देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। देशभर में प्रसिद्ध हस्तियों के साथ आम जनता ने भी इस अभियान में शिरकत करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया। निमाड़ में कई जगहों पर इस अभियान के तहत सफाई की गई।
नगर पालिक ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ पर शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद नपा अध्यक्ष विपिन गौर सहित सभी पार्षदों और सफाई अमले ने सामूहिक सफाई की।
इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल क्रमांक 03 में स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने समस्त विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
प्राचार्य संतोष मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के अलग-अलग समूह बनाकर स्वच्छता कार्य किया गया।
इस अभियान में माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 03 व संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अंतर्गत पीएम मोदी के उद्बोधन को सभी ने रेडियो के माध्यम से सुना।