
सीएम शिवराजसिह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई नरसिंहपुर पहुंची। नरसिंहपुर पहुंचने पर सीएम चौहान का भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमुदाय ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। संबल योजना में छोटे किसानों को शामिल किया है। गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए पढ़ाई में सरकार सहयोग कर रही है। प्रदेश में शिक्षा और पुलिस विभाग में भर्तियां शुरू हो रही है। गन्ना किसानों को फसल बीमा समृद्धि योजना में किया जाएगा। नरसिंह पुर जिले की मिट्टी उपजाऊ है और साथ ही उन्होंने प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा।’
इससे पहले गाडरवारा में सीएम शिवराजसिह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।