
नलखेड़ा के शिवाजी चौराहे पर बरसते पानी के बीच एक महिला का शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि महिला काफी गरीब थी और उसको सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। इसलिए वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही थी। बीमारी और गरीबी की वजह से महिला ने दम तोड़ दिया।, लेकिन महिला की मौत के बाद भी अधिकारियों ने सुद नही ली और सीमा विवाद की बात कहकर मामला एक-दूसरे पर ढोलते रहे। महिला की मौत का मामला नलखेड़ा और गुदरावन की सीमा का है। सूचना देने पर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देते है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।