सैयदना ने कहा कि मोहब्बत और अमन का पैगाम लेकर इंदौर आया हूं

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर पहुंचे। सैयदना साहब यहां करीब 22 दिन तक रुकेंगे, समाज में इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम स्थल पर अपने धर्मगुरु को देखने पहुंचे, इसमें करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन इंदौर पहुंचे। सैयदना साहब यहां करीब 22 दिन तक रुकेंगे, समाज में इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम स्थल पर अपने धर्मगुरु को देखने पहुंचे, इसमें करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।  ADVERTISING  inRead invented by Teads सैयदना साहब ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की और यहां की हरियाली को भी सराहा। उन्होंने शहरवासियों से शहर को साफ रखने के साथ दिल को भी साफ रखने की अपील की। अमन, शांति और भाईचारे सहित मुल्क की तरक्की की दुआ की। उन्होंने लोगों से देश की तरक्की में सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान वहां लोकसभा स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं।   VIDEO : Bharat bandh - मालवा-निमाड़ में सड़कों पर उतरकर Atrocity Act के खिलाफ प्रदर्शन यह भी पढ़ें  सैयदना के मंच पर आते ही समाज के लोगों ने हाथ उठाकर दीदार का सबब से नवाजा। मौला-मौला की आवाजों से पांडाल गूंज उठा। समाजजनों ने इमाम हुसैन का मातम कर मौला का स्वागत किया। स्वागत भाषण में मोहलिम ने जिक्र किया कि आपका दीदार पाकर ईद की खुशी पाई।  सैयदना ने कहा कि मोहब्बत और अमन का पैगाम लेकर आया हूं। मैं इमाम हुसैन का जिक्र करने आया हूं। 52 वे धर्म गुरु यहां बार-बार आते थे। उन्होंने ही इंदौर में दो बार यहां मोहर्रम किए। यहां उन्हें बहुत खुशी होती थी। आपके लिए दुआ की। आपकी मोहबत मुझे यहां खीचकर लाई है। मेहमानों की मेहमान नवाजी करें। खुद हर मुश्किल आसान करें। इंदौर बहुत अच्छा है।   VIDEO: जबलपुर में भारी भीड़ का रानीताल से मदन महल की ओर कूच यह भी पढ़ें  कुरान शरीफ की तिलावत सैयदना के शहजादे ने की। उसके बाद सैफी नगर के आमिल ने मिश्री ओर शर्बत चखाकर इस्तकबाल किया। सभी मस्जिदों के अमिलो ने इकराम किया। छोटे बच्चों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यहां बच्चों ने ग्रीन ओर क्लीन इंडिया का संदेश दिया। मौला की शान में मदेह पढ़ी, मौला आप पर जान कुर्बान है।

सैयदना साहब ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की और यहां की हरियाली को भी सराहा। उन्होंने शहरवासियों से शहर को साफ रखने के साथ दिल को भी साफ रखने की अपील की। अमन, शांति और भाईचारे सहित मुल्क की तरक्की की दुआ की। उन्होंने लोगों से देश की तरक्की में सहभागी बनने की अपील की। इस दौरान वहां लोकसभा स्पीकर व सांसद सुमित्रा महाजन और महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद थीं।

सैयदना के मंच पर आते ही समाज के लोगों ने हाथ उठाकर दीदार का सबब से नवाजा। मौला-मौला की आवाजों से पांडाल गूंज उठा। समाजजनों ने इमाम हुसैन का मातम कर मौला का स्वागत किया। स्वागत भाषण में मोहलिम ने जिक्र किया कि आपका दीदार पाकर ईद की खुशी पाई।

सैयदना ने कहा कि मोहब्बत और अमन का पैगाम लेकर आया हूं। मैं इमाम हुसैन का जिक्र करने आया हूं। 52 वे धर्म गुरु यहां बार-बार आते थे। उन्होंने ही इंदौर में दो बार यहां मोहर्रम किए। यहां उन्हें बहुत खुशी होती थी। आपके लिए दुआ की। आपकी मोहबत मुझे यहां खीचकर लाई है। मेहमानों की मेहमान नवाजी करें। खुद हर मुश्किल आसान करें। इंदौर बहुत अच्छा है।

कुरान शरीफ की तिलावत सैयदना के शहजादे ने की। उसके बाद सैफी नगर के आमिल ने मिश्री ओर शर्बत चखाकर इस्तकबाल किया। सभी मस्जिदों के अमिलो ने इकराम किया। छोटे बच्चों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यहां बच्चों ने ग्रीन ओर क्लीन इंडिया का संदेश दिया। मौला की शान में मदेह पढ़ी, मौला आप पर जान कुर्बान है।

E-Paper