
राष्ट्रपति सचिवालय ने वीरवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर के ‘शहीदी दिवस’ की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा ‘मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं।गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाती रहें।”
गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस : शुक्रवार को दिल्ली में शुष्क दिवस
दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर शहर में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश जारी करते हुए 24 नवंबर को शुष्क दिवस की घोषणा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्रिसमस अब शुष्क दिवस नहीं होगा, जैसा आबकारी विभाग ने पहले घोषणा की थी। आबकारी विभाग की ओर से जारी एक ‘शुद्धिपत्र’ में कहा गया है कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बदले 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में, विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था। अधिकारियों ने कहा कि अब इसमें बदलाव किया गया है और शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर शुष्क दिवस होगा।