बेटे के लिए बेटी की बलि देने की कोशिश, पति-सास सहित सात पर केस

इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति व सास-ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया है। महिला की दो बेटियां हैं। आरोपी एक बेटी की बली चढ़ाना चाहते थे। महिला ने विरोध किया और उनके खिलाफ थाने में शिकायत कर दी।

सुभाष मार्ग निवासी 21 वर्षीया नेहा बैराल की शिकायत पर पति निखिल, ससुर राजू (निगमकर्मी), सास लता, ननद पायल सोनाने, मौसी सास ज्योति खंडारे, काका ससुर आशीष बैराल, ननदोई लोकेश सोनाने के खिलाफ शुक्रवार रात प्रकरण दर्ज किया। नेहा का आरोप है कि वर्ष 2016 में निखिल से शादी हुई थी। उसको दो बेटियां हुईं तो आरोपियों ने परेशान करना शुरू कर दिया।

सास लता, मौसी सास ज्योति और ननद पायल ने कहा उन्हें ‘माताजी’ आती है। सभी घर में चौकी बैठा कर तंत्र क्रिया करते थे। रात 2 बजे हवन करने लगते थे। पति निखिल और काका ससुर आशीष तलवार लेकर खड़ा हो जाता था। वह एक बेटी की बली देने के लिए दबाव बनाते थे। नेहा इसके लिए लड़ी और सीएम हेल्पलाइन व पुलिस को शिकायत कर दी। उसका आरोप है कि पुलिस ने घटना को दबाने की कोशिश की और सामान्य मामला बताकर प्रकरण दर्ज किया।

पत्नी से मारपीट, पांच पर केस

खजराना पुलिस ने खिजराबाद कॉलोनी निवासी सायरा की शिकायत पर पति शोएब, ससुर बुरहान, सास परवीन सहित सोहेल और दादी सास के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।

E-Paper