
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान दल-बदल का खेल भी खूब तेज हो गया है। मौका देखकर लोग अपनी सुविधा के हिसाब से दल और नेता का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में भी भगदड़ देखने को मिली है। यहां पर भी बसपा के कुछ नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
सीएम की मौजूदगी में हुए शामिल
सतना के रैगांव विधानसभा के रामनिवास चौधरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले रामनिवास बहुजन समाज पार्टी में थे। चौधरी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजधानी पहुंचे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
रैगांव के श्री रामनिवास चौधरी जी और आपके समर्थकों द्वारा बसपा छोड़ कर @BJP4MP में शामिल होने पर स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है, जो रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा। उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। pic.twitter.com/BJYFznBfbR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2021
शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है। यह रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा। शिवराज सिंह चौहान ने रामनिवास चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।