
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग शुरू कर दी. यह हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े अभिनेता बॉबी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग शुरू कर दी. यह हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है. इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े अभिनेता बॉबी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की.
फिल्म की टीम से जुड़े बॉबी दोओल ने रितेश देशमुख और अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर शोयर करते हुए ‘हाउसफुल 4′ के बारे में बताया. अक्षय ने भी वहीं तस्वीर ट्विटर पर शोयर करते हुए कहा, “चार गुना मस्ती के साथ हम आ रहे हैं, इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे.” हाउसफुल 4’ में अक्षय, रितेश और बॉबी के अलावा कृति सेनन और कृति खरबंदा नजर आएंगी.
Do I foresee crazy times ahead?? Yes!!! It’s time for #Housefull4 🎬 with @akshaykumar @Riteishd #SajidNadiadwala @SimplySajidK @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies pic.twitter.com/EaOrFD0Xzv
— Bobby Deol (@thedeol) July 9, 2018
The Family 🤗🤗🤗Full house at #Housefull4 Mahurat shot 9th July 2018 pic.twitter.com/A1Z62wyMOw
— Warda S Nadiadwala 🐎 (@WardaNadiadwala) July 9, 2018
https://www.instagram.com/p/BlAg6tUgfqQ/?utm_source=ig_embed
कृति सेनन और कृति खरबंदा भी पहली बार हाउसफुल सीरीज से जुड़ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान ने बताया इस बार दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा मजा आएगा. आपको बता दें कि हाउसफुल सीरीज की शुरुआती तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस बार भी फैंस फिल्म से कुछ इसी तरह की उम्मीद कर रहे होंगे. साजिद खान ने बताया कि फिल्म दीवाली के आसपास रिलीज होगी.