भोजपुरी सिंगर सोना सिंह के नए होली गाने ने यूट्यूब पर मचाया गदर, देखें वीडियो

होली 2021 के जश्न में महज 2 दिन बाकी रह गए हैं। हालांकि कोरोना की वजह से होली के बाजार की चमक पिछले सालों  से कम देखने को मिल रही है। लेकिन भोजपुरी होली गानों की  रिलीज़ में कोई कमी नहीं आई है। कई सारे सॉलिड गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी सिंगर सोना सिंह (Sona Singh) का लेटेस्ट होली गाना ‘कमर मुचुकईल ए ईयरउ’ यूट्यूब पर जबरदस्त गदर मचा रहा है।

‘कमर मुचुकईल ए ईयरउ गाने के लिरिक्स कन्हैया  पांडेय ने लिखे हैं। म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। वहीं, इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर राहुल यादव हैं। इसके संयोजक गोलू सिंह हैं। इस दमदार होली गाने को Worldwide Records Bhojpuri चैनल पर अपलोड किया गया है। रिलीज़ के 1 दिन के अंदर ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लिखे किया है। 

E-Paper