
नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने का प्रमुख आरोपित प्यारे मियां इन दिनों जेल में बंद है। अंसल अपार्टमेंट निवासी प्यारे मियां ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके अंसल अपार्टमेंट की एक सोसायटी बनाई थी। उसमें अपने ही परिवार के लोगों को सदस्य बनाते हुए लाखों का फर्जीवाड़ा किया था। शिकायत के आधार पर श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने प्यारे मियां, उसकी पत्नी, बेटा शाहनवाज उर्फ बिट्टू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले में लंबे से समय से बिट्टू फरार चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक 24 जुलाई 2020 को अंसल अपार्टमेंट निवासी लेक व्यू इन्कलेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एसएन सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि अंसल अपार्टमेंट में रहने वाले प्यारे मियां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंसल अपार्टमेंट ई ब्लॉक वेलफेयर सोसायटी बनी ली है। इससें अपने परिवार के ही लोगों को सदस्य बना रखा है। साथ ही इस फर्जी सोसायटी के माध्यम से अंसल अपार्टमेंट के ई ब्लॉक की छत पर लगे भारती एयरटेल लिमिटेड के टावर के मामले में एयरटेल से अनुबंध कर लिया है। प्यारे मियां ने वर्ष-2011 से लेकर अभी तक भारती एयरटेल लिमिटेड से 60 लाख रुपये प्राप्त कर लिए। इन रुपयों से प्यारे मियां की सोसायटी ने अंसल अपार्टमेंट में कोई भी काम नहीं कराया है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने धारा- 420, 406, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में मुख्य आरोपित प्यारे मियां सहित एस जमाली, बदरून्निशा को गिरफ्तार किया जा चुका था। लेकिन प्यारे मियां का बेटा शाहनवाज उर्फ बिट्टू फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। सोमवार को पुलिस ने एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।