सीतापुर: रमज़ान के मुबारक़ मौके पर कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन
सीतापुर। पवित्र रमज़ान के मुबारक़ मौके पर शहर कोतवाली मे ए एस.पी नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिस मे एस डी एम,सीओ सिटी,बिजली विभाग के एस डी ओ,एस एस आई,शहर के सभी चौकी इन्चार्ज के साथ गणमान्य लोगों से शांति व्यस्था व आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
सीओ सिटी ने कहा की ये खुशियो का त्योहार है अपस मे सभी लोग मिलजुल कर मनाऐ अगर किसी को किसी तरह की परेशानी होती है हम सब उनके साथ है नमाज के समय रूट डाईवर्ड कर दिया जायेगा ईद के दिन शहर मे कोई बडे वाहन नही आयेगे वही बिजली विभाग के एस डी ओ ने कहा बिजली की कोई फार्ट होने पर बिजली जाती है हम कोशिश कर के फौरन बनवा रहे है रोजेदार को कोई परेशानी न हो गर्मी बहुत जादा है.
इस अवसर ए एस पी ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र में अभी तक होने वाले त्यौहार में कोई समस्या नही आई है। मैं उम्मीद करता हूँ। की इस बार भी ईद का त्यौहार शांति पूर्वक व भाई चारे से ही मनाया जाएगा।