चक्रपाणि महाराज ने बोला- जिन्ना को महापुरुष बताने वाले मंत्री को मिले फांसी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बसपा से भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने जिन्ना को भारत का महापुरुष बताकर अब नई मुसीबत मोड़ ली है.
संत महासभा और अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने यूपी के मंत्री के बयान को राष्ट्रद्रोह करार दिया है. उन्होंने कहा ऐसे देशद्रोही मंत्री को फांसी की सजा देनी चाहिए. जानकारी के अनुसार बसपा से भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कानपुर में कहा था कि जिन्ना भारत के महापुरुष हैं. गौरतलब है कि भाजपा सांसद सतीश गौतम ने दो दिन पहले ही एएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर पूछा था कि आखिर छात्रसंघ कार्यालय में देश के बंटवारे के जिम्मेदार जिन्ना की तस्वीर क्यों लगाई गई है.