कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से मिले सलमान खान, जैकलीन के साथ चलाई पॉलरिश बग्गी

अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर में हैं. उन्होंने वहां, फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तैरानी के साथ कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. सलमान खान ने इससे पहले कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए पहलगाम में शूट किया था.

रमेश तौरानी ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रेस 3’  के फाइनल रैप के लिए कश्मीर में हमारा स्वागत करने के लिए हम मैडम मुफ्ती का शुक्रिया अदा करते हैं.’सलमान खान के साथ ही फिल्म का बाकी का क्रू भी कश्मीर में ‘रेस 3’ के गाने ‘अल्लाह दुहाई है’ की शूटिंग करेगा.रेस 3  फिल्म की शूटिंग कनाडा, नेपाल और अमेरीका समेत कुछ और देशो में भी होगी.

शूटिंग के दौरान सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में सलमान खान जीप चलाते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड शेरा भी जीप में बैठे दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान की जीप के पीछे बंदूक लिए दो कमांडो भी तैनात हैं. इसके अलावा सलमान और जैकलिन कश्मीर में पॉलरिश बग्गी चलाते हुए भी नजर आ रहे हैं.


बता दें, काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है. फिलहाल सलमान जमानत पर रिहा हैं और जल्द से जल्द अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स निपटाना चाहते हैं. सलमान खान की फिल्म रेस 3 चर्चा का विषय बनी हुई है. सलमान खान रिलीज से पहले ही लगातार किसी न किसी रूप में फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. सलमान ने ही फिल्म के सारे किरदारों के पोस्टर शेयर किए थे. फिल्म से संबंधित हर छोटी से छोटी जानकारी वो लोगों को ट्वीट और वीडियो को जरिए दे रहे हैं जिससे लोगों में भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी रहे.

E-Paper