सीतापुर: डाक विभाग दिन पर दिन अपने ग्राहकों की सुविधा करा रही है मुहैया

सीतापुर। डाक विभाग दिन पर दिन अपने ग्राहकों की सुविधा मुहैया करा रही है सीतपुर डाक अधिक्षक ए के अवस्थी  ने बताया के अब ग्रहको को खाता खुलवाने पैसा निकालने पैसा जमा करने के लिये कही जाना पडेगा अब डाक विभाग का कर्मचारी डाकिया घर आकर खाता खोलेगा व लेनदेन आन लाईन बैकिग ए टी एम कार्ड की सुविधा आनलाईन की जा रही है घर मे ही जमा होगा और घर पर ही होगा भुगतान?

5 जून से जनपद के सभी डाकघर होजाएंगे पेपरलेस

डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढाते हुए डाक अधीक्षक ने बताया कि कोर सिस्टम इटेग्रेटर को डेवलप किया जारहा है। इसके तहत ज़्यादातर डेटा सॉफ्टवेयर पर अपलोड करदिया गया है। पेपरलेस होने के बाद सभी शासकीय कार्य ऑनलाइन होंगे और फ़ाइलों का काम पूरी तरह समाप्त होजाएगा।

E-Paper