डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्‍कर लिमिटेड की कुर्क हुई 1122 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

2654 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्‍कर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है. जब्त संपत्ति में डायमंड पावर की इमारत भी शामिल है. इस मामले में वडोदरा में कंपनी के मालिक भटनागर परिवार का बंगला भी कुर्क कर लिया गया है.

11 बैंकों से 2654 करोड़ रुपये का गबन करने वाले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एमडी अमित भटनागर को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने अमित भटनागर और डायमंड पावर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड की संपत्‍ति कुर्क करनी शुरू हो गई है.

डायमंड पावर की इमारत के साथ भुज में 3 वांइडमिल कुर्क किया गया है. डायमंड पावर की सहयोगी कंपनी का बन रहा 3 मंजिला होटल कुर्क किया गया है. ये सभी संपत्तियां गुजरात के वडोदरा और आस पास ही बताई जा रही हैं. डायमंड पावर पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 11 बैकों से 2654 करोड़ रुपये का लोन लिया था.

E-Paper