कोहली ने लारा को छोड़ा पीछे, अब गावस्कर की बारी है
साउथ अफ्रीका का जोहान्सबर्ग टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा है. इस बात को और मजबूती मिली यहां हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंडिया को मिली जीत से. अपनी टीम अभी तक यहां कोई भी टेस्ट नहीं हारी है. इसी कड़ी में जुड़ गई है एक और बात. वो ये कि अब यहां मिली इस जीत से कप्तान विराट कोहली के करियर को एक और जंप मिला है. टेस्ट बल्लेबाजों की ऑल-टाइम रैंकिंग में कोहली अब 26वें नंबर पर आ गए हैं. कहने का मतलब ये कि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक के सभी बल्लेबाजों की एक रैंकिंग बनती है, उसमें कोहली 26वें पायदान पर आ गए हैं. पहले 31वें स्थान पर थे
रैंकिंग में आए इस उछाल से कोहली ने वेस्ट इंडीज के लेजेंड्री खब्बू बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया है. लारा के 911 पॉइंट थे और कोहली के अब 912 पॉइंट हो गए हैं. 900 से 912 का ये जंप कोहली को जोहान्सबर्ग टेस्ट में खेली 54 और 41 रनों की पारियों से मिला है. इस दौरान कोहली ने लारा के अलावा केविन पीटरसन, हाशिम अमला, शिवनारायण चंद्रपॉल औऱ माइकल क्लार्क को भी पीछे छोड़ा है.
इस ऑल-टाइम टेस्ट बैट्समेन रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन (961) सबसे ऊपर हैं. वैसे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर हैं और इस ऑल टाइम रैंकिंग में 947 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सचिन तेंडुलकर इस रैंकिंग में 31वें स्थान पर हैं.